बारिश में सेहत का ऐसे रखें ख्याल, इंफेक्शन का खतरा होगा कम
Source:
बारिश में बाहर से आने के बाद और खाना खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोएं। इससे बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा दूर रहेगा। इसके अलावा नाक-मुंह में उंगली न डालें और चेहरे को बार-बार हाथों से न छुएं।
Source:
इस सीजन में पानी को उबालकर पीना सही रहता है। आप फिल्टर्ड पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कीटाणुओं का खतरा कम हो जाता है।
Source:
वायरल इंफेक्शन, जैसे- सर्दी, जुकाम, गले में खराश होने पर गुनगुना पानी पिएं, तुलसी, अदरक, काली मिर्च आदि मिलाकर काढ़ा बनाएं और पिएं। इससे काफी लाभ मिलेगा और इम्यूनिटी बूस्ट होगी।
Source:
बारिश में घर को साफ रखना जरूरी है ताकि कीड़े-मकोड़े घर न बना लें। घर के आसपास या घर के अंदर पानी जमने न दें। इससे मच्छर पनपते हैं और बीमारियां हो सकती हैं।
Source:
इस सीजन में बासी खाना न खाएं। ताजे और पोषण युक्त आहार लें। गर्मागर्म खिचड़ी, पुलाव, दलिया, ओट्स आदि सुपाच्य खाना खाएं। बाहर के खाने से परहेज करें। इससे फूड प्वाइजनिंग हो सकता है।
Source:
बारिश के पानी में न भीगे। इससे संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है। अगर बारिश में भीग जाते हैं, तो तुरंत गीले कपड़े बदलें और बाहर से आने के बाद साफ पानी से पैर-हाथ धोएं और सूखा लें।
Source:
इस सीजन में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों का खतरा ज्यादा रहता है, इसलिए मच्छरदानी लगाकर सोएं।
Source:
Thanks For Reading!
भारतीय नुस्खों से पाएं कोरियन ग्लास स्किन, शहनाज हुसैन ने बताए ऐसे नुस्खे जो बदल देंगे चेहरे की रंगत, और त्वचा पर आएगा शीशे सा निखार
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/health/भारतीय-नुस्खों-से-पाएं-कोरियन-ग्लास-स्किन -शहनाज-हुसैन-ने-बताए-ऐसे-नुस्खे-जो-बदल-देंगे-चेहरे-की-रंगत -और-त्वचा-पर-आएगा-शीशे-सा-निखार/65